लाड़ली बहनों के खातों में 9वीं किश्त की राशि अंतरित
पन्ना/मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत शनिवार को योजना की हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों में 1250 रूपए की 9वीं मासिक किश्त राशि अंतरित की गई। योजना अंतर्गत प्रत्येक माह की 10 तारीख को महिला हितग्राहियों को मासिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस क्रम में आज जिले की 1 लाख 85 हजार 802 लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए 22 करोड़ 73 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया गया।
मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मण्डला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी सभी ग्राम पंचायतों, ग्राम व वार्डों में दिखाया गया, जबकि जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी व्हीसी कक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर सहित परियोजना अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक और योजना की हितग्राही महिलाएं उपस्थित थीं। सभी ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को उत्साहपूर्वक सुना।