पन्ना। सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

 

पन्ना/ जिले में फाईलेरिया उन्मूलन के लिए सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में किया गया। किलो इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय, जिला मलेरिया अधिकारी अरुणेन्द्र प्रताप सिंह, डाॅ. एम.के.गुप्ता डीएचओ, डाॅ. जी.पी. आर्या डीएलओ सहित महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, डाॅ. पी.पी. मिश्रा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर एम.डी.ए. कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा समस्त आम जनता से फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने की अपील की। सीएमएचओ ने जानकारी दी कि इस दवा के सेवन से कोई भी हानिकारक प्रभाव नहीं हैं। फाइलेरिया रोग एक बार हो जाने पर इसका कोई भी उपचार नहीं है। इसलिए एम.डी.ए. कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाता है। छत्रसाल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं से स्वयं दवा सेवन करने एवं अन्य लोगों को दवा सेवन के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि स्वस्थ्य दिखने वाले व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के रोगाणु हो सकते हैं। इसलिए डीईसी, एल्वेन्डाजोल एवं आइवरमेक्टिन की गोलियों का सेवन अवश्य करें। जिले में 10 से 13 फरवरी तक स्कूल, काॅलेज, आंगनवाडी केन्द्रों में बूथ लगाकर दवा का सेवन करवाया जाएगा। 14 फरवरी से स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपने समक्ष निःशुल्क फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करायेंगे। छूटे हुए व्यक्तियों को माॅपअप राउण्ड के अंतर्गत 20 से 23 फरवरी तक दवा सेवन करवाया जायेगा।

Leave a Comment