कटनी। महापौर प्रीति सूरी ने अचानक पहुंच कर सभी विभागों का किया औचक निरीक्षण*

लोकेशन= कटनी

इंडियन टीवी न्यूज़ से= शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

*महापौर प्रीति सूरी ने अचानक पहुंच कर सभी विभागों का किया औचक निरीक्षण*

कटनी नगर निगम महापौर प्रीति संजीव सूरी ने नगर निगम के सभी खाद्य विभाग, विधि शाखा, मुख्य स्थापना स्वास्थ्य विभाग लोक निर्माण विभाग जल विभाग पेंशन शाखा निर्वाचन शाखा राष्ट्रीय शहरी आजीविका की निरीक्षण किया।।
महापौर ने विभाग प्रमुखों से बातचीत करते हुए उनके कार्यों में आने वाली समस्याओं तथा जरूरत को समझा महापौर में अशास्त किया कि सभी कर्तव्य के प्रति सजग रहे ज़रूरतें निगम द्वारा जल्द पूर्ण कराई जाएगी।।

Leave a Comment