Follow Us

महाराष्ट्र के किसान बने कपिल देव.

रिपोर्ट _ सचिन एलिंजे
महाराष्ट्र के किसान बने कपिल देव. कपिल देव ने महाराष्ट्र के कर्जत तालुका में नेरल के पास मोगराज गांव में 16 एकड़ जमीन खरीदी। उन्होंने जमीन का यह सौदा आठ करोड़ में किया था. इसके लिए एक करोड़ तीन लाख रुपये स्टांप शुल्क का भुगतान किया गया है. प्रसिद्ध सोलनपाड़ा झरना इसी भूमि के पास स्थित है। इस झरने को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। कपिल देव ने यह कृषि भूमि तुलसीराम गायकर से खरीदी है। यह लेनदेन संयुक्त रजिस्ट्रार मंगेश चौधरी की देखरेख में हुआ है। इससे पहले 2022 में कपिल देव ने कोथिंबे गांव में 25 एकड़ जमीन खरीदी थी.हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि इतनी बड़ी मात्रा में जमीन खरीदने के बाद कपिल देव महाराष्ट्र में क्या खेती करने जा रहे हैं।

Leave a Comment