Follow Us

भरुच भाजपा की ओर से लाभार्थी कार्यशाला का आयोजन किया गया

भरुच भाजपा की ओर से लाभार्थी कार्यशाला का आयोजन किया गया

सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक कैसे पहुंचाया जाये, इस पर मार्गदर्शन दिया गया

लोकसभा कलस्टर प्रभारी प्रदीप सिंह जाडेजा मौजूद रहे

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत भरूच जिला भाजपा ने आज कॉलेज रोड स्थित आत्मिया हॉल में लाभार्थी कार्यशाला का आयोजन किया।

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा की ओर से संगठन को मजबूत किया जा रहा है, जिसके तहत 15 फरवरी को भरूच के कॉलेज रोड स्थित आत्मिया हॉल में लाभार्थी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्लस्टर प्रभारी और पूर्व गृह मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, लोकसभा प्रभारी अजय चौकसी, समन्वयक योगेश पटेल, भरूच जिला भाजपा अध्यक्ष मारुतिसिंह अटोदरिया, कार्यशाला दक्षिण गुजरात समन्वयक कर्षण गोंदलिया और नेता मौजूद थे। इस कार्यशाला में नेताओं ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लाभुकों तक कैसे पहुंचायी जाये और लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से कैसे लाभान्वित किया जाये इसकी जानकारी दी.इस अवसर पर लोकसभा कलस्टर प्रभारी एवं पूर्व गृह मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने भाजपा की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी और उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनकल्याण के लिए किये गये कार्यों की जानकारी दी.

इस संबंध में दक्षिण गुजरात कार्यशाला समन्वयक करसनभाई गोंडलिया ने उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं को लाभार्थी योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक कैसे पहुंचाया जा सकता है और उनका लाभ कैसे उठाया जा सकता है, इसके बारे में मार्गदर्शन दिया।

इस संबंध में भरूच जिला भाजपा अध्यक्ष मारुतिसिंह अटोदरिया ने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश भाजपा द्वारा इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया गया है और नेताओं को बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी नहीं जाती है सिर्फ चुनाव में वोट पाने के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा करने के लिए हर हमेशा तैयार है

प्रलोभन

मारुति सिंह अटोदरिया-अध्यक्ष, भरूच जिला भाजपा

Leave a Comment