महिला प्रताड़ना के मामले में सिपाही रौशन कुमार को किया गया गिरफ्तार।

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल

महिला प्रताड़ना के मामले में सिपाही रौशन कुमार को किया गया गिरफ्तार।

वादिनि के द्वारा लिखित आवेदन देकर बताया गया की इनके पति तथा ससुराल वाले के द्वारा दहेज को लेकर बार बार प्रताड़ित गाली गलौज एवम मारपीट किया जा रहा है तथा इनके फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।
इस संबंध में महिला थाना कांड संख्या 7/24 दिनांक 13/02/2024 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा इस कांड में संलिप्त अभियुक्त सिपाही रौशन कुमार तांती को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु थाना अध्यच्छ महिला थाना को निर्देशित किया गया।
थाना अध्यच्छ महिला थाना द्वारा प्राथमिकी अभियुक्त सिपाही रौशन कुमार तांती पिता विदेशी तांती जिला जमुई वर्तमान में गया जिला बल में प्रतिनियुक्ति को गिरफ्तार कर अग्रतर करवाई की जा रही है।
एस एस पी गया द्वारा इस मामले की गंभीरता से लेते हुए सिपाही रौशन कुमार तांती को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है।

Leave a Comment