राजेश कुमार तिवारी ,इंडियन टीवी न्यूज़
*सूर्योदय बैंक धोखाधड़ी मामले का खुलासा नौ आरोपी गिरफ्तार 17 खाता खोलकर किया 4 करोड़ का ट्रांजैक्शन तीन लैपटॉप नौ मोबाइल जप्त*
*कटनी=*। माधवनगर पुलिस ने सूर्योदय बैंक धोखाधड़ी मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 3 लैपटॉप और 9 मोबाइल जब्त किए गए हैं। एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि विगत 1 फरवरी को अंकिता गुप्ता, शाखा प्रबंधक, सूर्योदय बैंक राजीव गाँधी वार्ड नं 13 कटनी ने शिकायत दी थी कि विवेक पटेल पिता राकेश पटेल निवासी ग्राम पंचायत गैंतरा कटनी, दुर्गेश यादव निवासी शाहनगार पन्ना द्वारा अन्य लोगों के बैंक खाता खुलवाकर खातों का दुरूपयोग करके, गैरकानूनी काम व धोखाधड़ी कर खातों से अवैध लाभ उठाकर इस प्रकार की धोखाधडी की गतिविधियों को अंजाम दिया गया। आरोपी विवेक पटेल, दुर्गेश यादव एवं अन्य लोगों के विरूध्द प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420, 34 भादवि का पाया जाने से प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध विवेचना व आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक मनोज गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा मामले की विवेचना प्रारंभ की गई। प्रकरण की विवेचना के दौरान संबंधित सूर्योदय बैंक मे खुले सभी खातों के बैंक स्टेटमेंट एवं अन्य दस्तावेजो को बैंक से प्राप्त कर उनका गहन अध्ययन किया गया। प्रकरण के आरोपियो की तलाश भोपाल जाकर की गई। जहाँ एक अपार्टमेंट के कमरे मे कुल 09 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। विवेचना के दौरान अभी तक सूर्योदय बैंक से प्राप्त 17 खातों को प्राप्त कर उनका अध्ययन किया गया। उक्त 17 खातो मे लगभग 4 करोड रूपयो का लेन देन होना पाया गया है। उक्त रूपयों के लेन देन के बार में गिरफ्तार आरोपियो से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारशुदा आरोपियो से कुल 3 लेपटाप, 9 मोबाईल फोन जप्त किये गये है।।