Locationअहमदाबाद
सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन विवेकानंद नगर अहमदाबाद में सम्पन
बसंत पंचमी के अवसर पर विवेकानंद नगर में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। बसंत पंचमी का त्यौहार कई वर्षों से चली आ रही भारतीय संस्कृति और परंपरा को दर्शाता है। हम इस दिन सरस्वती पूजा मनाते आ रहे हैं। 14 फरवरी को सुबह 9 बजे पूजा शुरू हुई, पूरे विवेकानंद नगर सेक्टर 4 और पूजा पंडाल को फूलों से सजाया गया था। बसंत पंचमी एक त्यौहार है; इस त्योहार पर हम देवी सरस्वती से आशीर्वाद पाने के लिए सरस्वती पूजा करते हैं। ऐसा माना जाता है कि देवी सरस्वती का जन्म इसी दिन हुआ था जिसे आगे चलकर बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। भगवान सरस्वती बुद्धि, ज्ञान, शिक्षा, सद्भाव, कला और वाणी की देवी हैं। इस प्रकार हम किसी भी अच्छे कार्य को शुरू करने से पहले सरस्वती देवी की पूजा करते हैं। सरस्वती पूजा कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री जयेश भाई विमल झा थे। जब पंडित जी और मुख्य यजमान
सरस्वती पूजा कर रहे थे, तो कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग खड़े हो गए और सरस्वती वंदना गाने लगे। इसके बाद सभी को मिठाइयां बांटी गईं। इस कार्यक्रम में श्री मोहन झा पूर्व एडीजी गुजरात पुलिस,श्री ललित झा प्रेसिडेंट श्री मां जानकी सेवा ट्रस्ट,श्री सिदेश्वर झा ,जयेश झा, चिंटू झा सेक्टर 4 एवम श्री एम,के, सिंह, अंबालाल वरिष्ठ शिक्षक नवोदय विद्यालय अहमदाबाद उपस्थित रहे, कार्यकर्म का आयोजन स्वर्गीय विमल झा के स्मृति में हर वर्ष किया जा रहा हैं
इंडियन टीवी न्यूज अहमदाबाद जिला ब्यूरो चीफ गणेश रावत