रिपोर्ट _ सचिन एलिंजे
बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक राजकुमार संतोषी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जामनगर कोर्ट ने राजकुमार संतोषी को दो साल जेल की सजा सुनाई है. यह सजा चेक बाउंस मामले में सुनाई गई है। राजकुमार संतोषी को कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाते हुए चेक की दोगुनी रकम जमा करने का आदेश दिया है. घायल और घातक जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले राजकुमार संतोषी को चेक बाउंस मामले में जामनगर कोर्ट ने शनिवार (17 तारीख) को सजा सुनाई। राजकुमार संतोषी ने जामनगर के एक व्यापारी अशोक लाल से 1 करोड़ रुपये लिए थे। लेकिन उन्होंने दोबारा वापस नहीं किया. इसके बाद अशोक लाल राजकुमार संतोषी के खिलाफ कोर्ट चले गये. अब इस मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है.ये मामला 2015 का है. 2019 में इस मामले में राजकुमार संतोषी कोर्ट में पेश हुए थे. अशोकलाल के वकील ने कोर्ट को बताया कि राजकुमार संतोषी और अशोकलाल अच्छे दोस्त हैं. 2015 में संतोषी ने अशोक लाल से 1 करोड़ रुपये उधार लिए थे. यह रकम लौटाते समय राजकुमार संतोषी ने अशोक लाल को 10 लाख के 10 चेक दिए। जो 2016 में बाउंस हो गया.