*फायरिंग व लूट के शातिर आरोपी पुलिस गिरफ्त मे एक स्विफ्ट डिजायर गाडी व दो मोटरसाईकिलो सहित एक पिस्टल हुई बरामद*
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
इंडियन टीवी न्यूज/दौसा जिले के महवा थाना पुलिस नें दो दिन पूर्व गौरव पुत्र संतोषीलाल महर निवासी गगवाना जो कि महवा अनाज मंडी से सरसो बेचकर स्कूटी से अपने दो दोस्तो के साथ घर जा रहा था इसी दौरान रास्तें में समलेटी बस स्टैण्ड पर दो अन्य दोस्तो के मिल जाने पर वहाँ रुके तभी वहाँ एक स्विफ्ट गाडी में तथा एक बिना नम्बरी मोटरसाईकिल पर कुछ युवक आये व जिन्होंने गौरव को चारो तरफ से घेर लिया व सरसो बिक्री के पैसे छीनने की कोशिश की लेकिन मंडी से सरसो बिक्री के पैसे नही लाने के कारण उक्त युवको मे से सन्नी मीना ने उस पर देशी पिस्टल से फायर किया तब उसने नीचे झुककर जान बचाई तब शोर सुनकर वहाँ लोगो की भीड आता देख सभी आरोपी युवक स्विफ्ट गाडी को वही मौके पर छोडकर मोटरसाईकिलो पर भाग गये इस दौरान महवा थाना की पुलिस ने टीम गठित कर उक्त घटनाक्रम को अजांम देने वाले युवको मे से हंसराम उर्फ छुट्टन पुत्र गुलाब मीना निवासी नयागाँव थाना महवा,सतीश पुत्र शिम्भू मीना निवासी सांथाँ थाना महवा,हरिकिशन उर्फ बच्चा पुत्र सीताराम प्रजापत निवासी रीदंली थाना मंडावर व रामोतार पुत्र हरसहाय निवासी खेडली कलाँ थाना मंडावर को ग्राम हुडला के जंगलो मे पीछा कर गिरफ्तार किया है तथा आरोपियो कब्जे सें एक देशी कट्टा,एक स्विफ्ट डिजायर गाडी, एक स्पैलन्डर प्लस बिना नम्बरी मोटरसाईकिल व एक अपाची मोटरसाईकिल बरामद की है