राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
*माई नदी से रपटा तक सौंदरीकरण का होगा प्रयास*
*महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने समाज सेवी प्रवीण पप्पू बजाज के साथ किया स्थल निरीक्षण*
कटनी। कटनी शहर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के लिए कटनी महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी लगातार प्रयासरत है दिनांक 26 फरवरी को उनके द्वारा समाज सेवी प्रवीण पप्पू बजाज के साथ माई नदी से रपटा तक सौन्दर्यीकरण हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। इसके अंतर्गत माई नदी घाट,रपटा घाट के डिवाइडर, सौन्दर्यीकरण, विद्युत पोल,लाइट आदि का प्रस्ताव तैयार करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इस दौरान सहायक यंत्री सुनील सिंह, आदेश जैन,अभिषेक अरजरिया,दिवाकर तिवारी एवं अन्य की उपस्थिति रहीं।