सबसे बड़ी खबर शत्रुधन सिन्हा के खिलाफ आसनसोल बंगाल से नहीं लड़ेंगे चुनाव पवन सिंह ने किया इनकार l भोजपुरी के दबंग पावर स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने बंगाल के आसनसोल से प्रत्यlशी घोषित कर दिया था वही पावर स्टार ने अपने इंस्टाग्राम चैनल से साफ इंकार कर दिया है कि वो किसी कारणवास चुनाव नहीं लर पाएंगे और बीजेपी से टिकट मिलने पर उन्होंने पार्टी को धन्यवाद भी दिया है l रिपोर्टर आशुतोष मिश्रा