राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
*रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड में होंगे लगभग 47 लाख के विकास कार्य महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी वार्ड की कन्यायो से कराया भूमि पूजन*
कटनी।विकास कार्य में निरंतर प्रयासरत महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी स्थानीय पार्षद विनोद यादव की गरिमामय उपस्थिति में रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड में लगभग 47 लाख से अधिक लागत विभिन्न स्थानों में सीसी नाली एवं रोड निर्माण विकास कार्य का भूमि पूजन वार्ड की कन्या कुमारी प्रिंसी यादव,बेबी, इकरा से करवाया।
इस दौरान वार्ड के नागरिकों द्वारा महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं स्थानीय पार्षद विनोद यादव का आभार व्यक्त किया।महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा नागरिकों को उद्बोधन देते हुए कहा कि वार्ड की समस्याओं को सुलझाने में हमेशा ही सक्रिया रुप से तैयार रहने वाले जन प्रतिनिधियों के कारण ही वार्ड के विकास कार्य संपन्न होते हैं और मेरे द्वारा किसी भी वार्ड को विकास कार्य में पीछे नहीं रखा जाएगा,सभी वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर सभी की समस्या का निदान एवं विकास हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
भूमिपूजन के इस अवसर पर एमआईसी मेंबर बीना बैनर्जी, उपयंत्री अश्वनी पांडे, ठेकेदार रजनीश तिवारी , दिनेश गुप्ता,संतोष पांडे आलम खान,प्रवीण केवट, मोहम्मद रफीक,गणपत अहिरवार, वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही।।