Follow Us

5 मार्च 2024 मंगलवार को राजस्थान पहली बार सजेगा टगरिया सरकार का दिव्य दरबार किराड़ पहाड़ी पर

*टगरिया सरकार का लगेगा दिव्य दरबार किराड़ पहाड़ी पर*

*5 मार्च 2024 मंगलवार को पहली बार सजेगा टगरिया सरकार का दिव्य दरबार किराड़ पहाड़ी राजस्थान में*

*आयोजक* करने वाले बाबा कराने वाले बाबा
*सहयोग कर्ता* समस्त भक्तगण ग्राम किराड़ पहाड़ी
*दरबार में सैकड़ो भक्तों की स्वीकार की जाएगी अर्जी*
दिव्या दरबार में बाबा खुलेगे भक्तों की पोल
*बागेश्वर धाम के जैसे बताते हैं लोगों का भविष्य टगरिया सरकार*

*नीरज बाबा लगाते हैं हर सोमवार को टगरिया सरकार का दरवार*

*नीरज बाबा करते हैं वीर महाराज भगवान से बाते*

5 मार्च 2024 को टगरिया सरकार के चमत्कार देखने के लिए आपको जाना होगा
*स्थान* ग्राम किराड़ पहाड़ी तहसील शाहाबाद ज़िला बारा राजस्थान

जी हां अपने सही सुना है हम बात कर रहें है गुना जिले की बमौरी तहसील थाना फतेहगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले किशनपुरा गांव के टगरिया मजरा की जहां पर हर सोमवार लगता है टगरिया सरकार का दरवार इस दरवार की अनोखी बात यह है की जिस तरह बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमान जी से बाते करते हैं या यू काहे की उन पर हनुमान जी की विशेष कृपा दृष्टि है ठीक उसी प्रकार नीरज बाबा भी वीर महाराज से बाते करते हैं और वीरभद्र की विशेष कृपा दृष्टि है इसी कृपा दृष्टि के चलते टगरिया सरकार लोगों का भविष्य बताते हैं एवम् उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं सोमवार को जब टगरिया सरकार का दरबार लगता है तो दरबार में सैकड़ों की संख्या मे भक्तों की भीड़ नजर आती है

जब पत्रकारों ने बाबा से बात की तो बाबा ने बताया कि पिछले 14 साल से लगा रहे हैं यह दिव्या दरबार और निशुल्क भाव से कर रहे हैं जनता की सेवा बाबा का कहना है कि वीर महाराज का विशेष आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हैं और उनकी ही कृपा दृष्टि से बताते हैं वह लोगों का भविष्य और करते हैं उनकी समस्याओं का समाधान पांच सोमवार टगरिया सरकार धाम पर आने से होती है हर भक्त की मनोकामना पूर्ण नीरज महाराज जोकि टगरिया सरकार के नाम से जानें जाते हैं उन्होने बताया कि विश्वास मे ही होते हैं भगवान

Leave a Comment