सट्टा कारोबारियों पर बरसी पुलिस छापामार कार्यवाही
रवि झारिया भारतीय की रिपोर्ट
मंडला।थाना बीजाडांडी मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंडला महोदय श्री रजत सकलेचा के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय निवास के मार्गदर्शन में आज दिनांक 04/03/2024 को टीम गठित कर 06 वर्ष पुराने आर.सी.टी. क्रमांक 979/18, अपराध क्रमांक 104/18 धारा 406 ता.हि. के मामले के स्थाई गिरफ्तारी वारंटी ज्ञानचंद/ज्ञान सिंह पिता राम दयाल मसराम उम्र 38 साल निवासी दहना (ददरा टोला ) थाना बीजाडांडी जिला मंड़ला की तलाश पता साजी दौरान स्थाई गिरफ्तारी वारंटी आरोपी ज्ञानचंद/ज्ञान सिंह मसराम को थाना बीजाडांडी पर समक्ष गवाहों के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है । जिसमे थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक अंतिम पंवार, सउनि उनि राम किशोर माथरे, प्र.आर. 64 रवीन्द्र मरावी, आर. 214 रोहित सिंगौर, आर. 56 कैलाश उपाध्याय, चा.आऱ. 208 विजय छिरा की विशेष भूमिका रही ।