
“प्रेस नोट”
आज दिनांक 1.4.2021 को शास. उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 स्कूल बीना के समस्त स्टाफ द्वारा बीना विकासखंड के सहायक संचालक महोदय श्री जेड. इक्का जी एवं संकुल प्राचार्य श्री एस.पी.तिवारी जी का नवीन शिक्षक संवर्ग के सातवें वेतनमान के एरियर राशि की प्रथम किश्त का निर्धारित समय सीमा में भुगतान किए जाने हेतु आभार व्यक्त किया गया।कार्यालयीन सहयोग हेतु श्री मंसूरी जी, भाई प्रीतम राय जी,प्रमेन्द्र कुमार जी का भी आभार। इस अवसर पर शास. उत्कृष्ट विद्यालय बीना का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।इस अवसर पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश की प्रांतीय प्रवक्ता श्रीमती एस. ताम्रकार ने आयुक्त मैडम डीपीआई सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों का रिकॉर्ड समय में भुगतान संपन्न कराने हेतु आभार व्यक्त किया।
श्रीमती एस. ताम्रकार
प्रांतीय प्रवक्ता
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश