मड़ियाहूं नगर के शाही मक्की मस्जिद गौशाला पर कुरआन ए पाक तरावीह मुकम्मल हुआ
आपको बताते चले की हाफिज गुफरान साहब कुरआन ए पाक तरावीह सुनाया
इसी के साथ मे जामिया महमूदिया सिद्दीकियां गोला बाजार मदरसा मे मड़ियाहूं मौलाना जमीरउद्दीन ने सुनाया 7 दिन मे कुरआन ए पाक मुकम्मल हुआ
मड़ियाहूं नगर की विभिन्न मस्जिदों मे कुरआन हुआ मुकम्मल मांगी गई दुआएं
हफीज और मौलाना को सभी नमाजियो ने तोहफा और नजराना पेश किया
मौलाना जमीरउद्दीन ने बताया कि
रमजान अहमियत इस कारण बढ़ जाती है की इसी महीने अल्लाह पाक ने कुरआन ए पाक उतरा है और हमको रोजा रखने के साथ ही गरीबों को भी मदद करते रहना है
नूर अहमद अब्बू पत्रकार शादाब अंसारी,शालू टेलीकॉम शिबरा खान तौसीफ रजा हाफिज नेहाल , विशाल मेडिकल, खलील कबाड़ी डॉक्टर इस्तेखार साहिल अंसारी सिराज कबाड़ी, पप्पू जिलानी बाबू हसनैन आदि
लगभग हजारो की संख्या मे नमाजी मौजूद रहे
और साथ ही देश मे अमन व शांति के लिए दुआएं भी मांगी गई
और साथ ही देश मे अमन व शांति के लिए दुआएं भी मांगी गई
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी कि रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर प्रदेश