
_त्योहारों को शांति सौहार्दपूर्ण मिलकर मनाएं एस डी ओपी बघेल_
*अकोदिया* . अकोदिया थाना
परिसर में सोमवार शाम 4.30 बजेशांति समिति की बैठक हुई। इसमें होली, रंगपंचमी, रामनवमी, रमजान,ईद-उल-फितर को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के संबंध में चर्चा हुई। सदस्यों ने कहा पर्वों के दौरान धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर-मस्जिद के आस-पास निकाय समुचित सफाई करवाए। बिजली और पानी की आपूर्ति समुचित रूपसे सुनिश्चित हो। सदस्यों ने कहा सभी पर्वों में जैसा प्रशासन का
सहयोग मिलता है वैसा मिलता रहेएसडीओपी बघेल ने कहा किसी भी – व्यक्ति को जबर्दस्ती रंग न डालें। – डीजे ना बजाएं, बच्चों की एग्जाम के साथ की आचार संहिता भी लगी हुई है। इसका भी पूर्णतः से पालन करें। एसडीओपी पीएस बघेल, तहसीलदार जीवनसिंह मोघी, थाना प्रभारी रामकिशन गौड़, उपनिरीक्षक दीपेश व्यास, नगर परिषद सीएमओ राजेश सेन मौजूद थे।