खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908
*पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में “आपरेशन मुस्कान” के तहत थाना सुआतला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपुहत 17 वर्षीय नाबालिक बालिका को गुजरात से बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।*
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित कर जिला अंतर्गत अपहृत नाबालिग बालिकाओं के प्रकरणों की समीक्षा उपरान्त नाबालिग बालिकाओं की पतासाजी कर दस्तयाब करने हेतु “आपरेशन मुस्कान” चलाया जाकर जिला अंर्तगत अपहरण के प्रकरणों में कार्यवाही हेतु विशेष टीमों का गठन किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे ।
दिनांक 25.04.2024 को प्रार्थी द्वारा थाना सुआतला में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी नाबालिक लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले गया है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सुअतला में अपराध क्रमांक 150/2024 धारा 363 भादवि पंजीवद्ध किया गया।
*अपहृत 17 वर्षीय नाबालिक बालिका को गुजरात से किया गया बरामद :-* नाबालिक बालिका की तलाश हेतु गठित की गयी टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर पतासाजी उपरान्त जानकारी प्राप्त करने हेतु तकनीकी माध्यमों से जानकारी प्राप्त की गयी एवं क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय किया गया। जिसके परिणामस्वरुप सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपहृता वर्तमान में ग्राम खेरवा, राजकोट,गुजरात में हैं। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस टीम द्वारा गुजरात रवाना किया गया। टीम द्वारा राजकोट, गुजरात पहुचकर बारीकी से तस्दीक की गयी जिसके परिणाम स्वरूप पहुँचकर अपहृता को दिनांक 16.06.2024 को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। 17 वर्षीय बालिका को बरामद करने के उपरान्त उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
*नाबालिक बालिका की तलाश एवं पतासाजी में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* अपहृत नाबालिक बालिका की बरामदगी करने में थाना प्रभारी, सुआतला, अनुपमा शर्मा, उप निरीक्षक अंकित रावत, आरक्षक सुधर्म, कपिल राजपूत, महिला आरक्षक रुचि शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही है।