खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908 मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के बच्चों हेतु आयोजित किए गए ‘‘समर कैंप’’ का पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार की उपस्थिति में हुआ समापन, समर कैंप में सम्मिलित हुये बच्चों से पुलिस अधीक्षक ने की मुलाकात।*
उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) द्वारा पहल करते हुये पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के 6 से 16 साल तक के बच्चों हेतु मध्य प्रदेश की समस्त पुलिस इकाईयों में “समर कैंप” आयोजित किया गया है।
*पुलिस लाईन में आयोजित समर कैंप में बच्चों को दिया गया विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण :-* पुलिस लाईन नरसिंहपुर में आयोजित ‘‘समर कैंप’’ के दौरान बच्चों को नृत्य, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, मेंहदी, बेटमिंटन, टेबिल टैनिस, अर्चरी, स्कैटिंग, हार्स राईडिंग, बाक्सिंग, साईकिलिंग एवं अन्य खेलों का दिया गया रहा प्रशिक्षण।
*समर कैंप में सम्मिलित बच्चों से पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा मुलाकात किया गया प्रोत्साहित :-* पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा पुलिस लाईन में आयोजित किए गये समर कैंप के समापन के दौरान सम्मिलत बच्चों से मुलाकत की गयी एवं उनके द्वारा समर कैंप में किए गये कार्यो एवं खेलों के संबंध में चर्चा की गयी एवं उनको समझाईस देते हुये उनको भविष्य में भी खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
*इनकी रही उपस्थिति :-* समर कैंप के समापन के दौरान पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी गोटेगांव, श्रीमति भावना मरावी, रक्षित निरीक्षक, मनोरमा बघेल, सूबेदार लाखन सिंह बघेल, सूबेदार प्रियंक सराठिया, महिला प्रधान आरक्षक रश्मि स्थापक, प्रशिक्षक में रिचा सेन, रिया सेन, राम सेन, वंदना नेमा, नमिता जारोनिया एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।