मालथौन. संत रविदास की मूर्ति स्थापना, शोभा यात्रा में शामिल हुए लखन सिंह*

*संत रविदास की मूर्ति स्थापना, शोभा यात्रा में शामिल हुए लखन सिंह*

महेंद्र पाण्डेय

*मालथौन* रविदास समाज सुधार समिति मालथौन के तत्वावधान में आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में मूर्ति स्थापना और शोभा यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री ,विधायक भूपेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि लखन सिंह ठाकुर शामिल हुए। उन्होंने संत शिरोमणि रविदास जी की मूर्ति को नमन कर अनुयायियों को शुभकामनाएं दीं
कार्यक्रम में भाजपा नेता लखन सिंह द्वारा उपस्थित संतों का पुष्पहार ,शाल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। समिति द्वारा विधायक प्रतिनिधि लखन सिंह का शाल श्रीफल से स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक प्रतिनिधि लखन सिंह ने संत रविदास जी के वचन सुनाते कहा कि ऐसा चाहू राज में मेरे सभी को अन्य छोटे बड़े रहे एक रविदास जी रहे प्रसन्न ऐसा आपके विधायक भूपेन्द्र भैया ने सम्भव करके दिखाया। आज देखो गरीब परिवारों को पक्के आवास, अनाज देने काम किया। कुछ दिनों पहले दुगहकलां में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की कराई गई। खुरई के पार्क में संत शिरोमणि की बहुत सुंदर रविदास महाराज की मूर्ति का लगवाई गई हैं। आगे श्री सिंह ने कहा कि समाज एक साथ होकर काम करेगा तभी देश तरक्की करेगा नहीं तो पिछड़ जाएगा। इन सभी साथ लेकर भूपेन्द्र भैया ने किया। इस अवसर रविदास समाज सुधार समिति द्वारा नशामुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की गई। जिसे लखन सिंह ने कहा अच्छी पहल हैं। आगे कहा कि कोई भी समाज बिना शिक्षा के आगे नहीं बढ़ सकता समाज को शिक्षित होना जरूरी है। भूपेन्द्र भैया से लोगों ने जो बात रखी उन्होंने स्वीकार करते हुए स्वीकृति दी। विधानसभा क्षेत्र में खुरई में पार्क ,रविदास मंदिर, मूर्ति लगवाने के काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार और आपके भूपेन्द्र भैया के प्रयास से संभव हो सका।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल ,नप अध्यक्ष जयंत सिंह बुन्देला ,रावराजा राजपूत ,सौवीर जैन ,मन्नूलाल जैन ,नपा उपाध्यक्ष मालती धर्मेंद्र अहिरवार ,हाकम सिंह राजपूत ,राजकुमार अहिरवार ,जेपी अहिरवार ,भीकम अहिरवार ,नीलेश अहिरवार ,मनोज अहिरवार खुरई ,राजकुमार अहिरवार सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Leave a Comment