मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई जयसिंहनगर की बैठक सम्पन्न

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार यादव कि रिपोर्ट

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों को वर्ष 2024 के आईडी कार्ड का वितरण किया गया। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि जयसिंहनगर में कार्यक्रम आयोजित कर शहर के संघ के साथियों को वर्ष 2024 के परिचय पत्र/आईडी कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का भी सम्मान किया गया। राकेश गुप्ता से संघ की जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पूरे प्रदेश का एक मात्र ऐसा संगठन है जो केवल पत्रकार साथियो के लिए समर्पण भावना और उन्हें अधिकारों के लिए कार्य करता आया है। पूरे प्रदेश में संघ की जिला इकाई, संभाग इकाई है। संगठन हमेशा से ही पत्रकार साथियो को न्याय व अधिकार दिलाने के लिए मोर्चा संभाले हुए है। आईडी कार्ड वितरण के साथ ब्लॉक इकाई की कार्यकारिणी को सम्मानित करने का अवसर मिला है। हम चाहेगे की जितने भी श्रमजीवी पत्रकार के साथी है हम सब हमेशा पत्रकार हितों के लिए गंभीरता के साथ खड़ा रहे/मोर्चा संभाले रहे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला सयुक्त सचिव साथी राकेश अग्निहोत्री ब्लॉक अध्यक्ष साथी राकेश गुप्ता नगर अध्यक्ष साथी सीतेंद्र पयाशी महा सचिव साथी दीपक कुमार गर्ग उपाध्यक्ष साथी सुनील द्विवेदी कोषाध्यक्ष साथी राजेश पाण्डेय सचिव साथी राजकुमार यादव साथी रविप्रकाश शुक्ला सहसचिव साथी दीपनारायण शुक्ला साथी मनोज शुक्ला सदस्य साथी राजेश यादव साथी रवि द्विवेदी साथी आनंद जयसवाल साथी निखिल राव साथी दिलीप मरावी साथी विनोद तिवारी साथी छोटेलाल सिंह साथी संदीप गुप्ता साथी भागीरथी केवट उपस्थित रहे।

Leave a Comment