रतलाम जिले के सूखेड़ा नगर मे प्राणप्रथिष्ठा को लेकर अनेको कार्यकर्म हो रहे हे पूरे गाँव को दुल्हन की तरह सजाया गया व आचार्य गुरदेव के आगमन मे भव्य चल समारोह निकला गया व घर घर से गावली की गई चल समारोह मे आचार्य गुरु देव के साथ हजारों के संख्या मे जेन समाज के महिला व पुरुष एवं बच्चे नाच गानो के साथ भक्ति मे झूम रहे थे।