
*शहडोल*
इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट
*आज श्रावण माह के पहले सोमवार के दिन मंदिरों में लगी भक्तों की कतार*
शहडोल. __ आज से सावन के पहले सोमवार पर शिव भक्त काफी हर्ष से महादेव भगवाव के दर्शन करने शिव मंदिर पहुंचकर अपनी आस्था से भगवान शिव को बेल पत्र पूजा अर्चना कर भगवान शिव को अर्पण किया जिले में प्रसिद्ध शिव मंदिर जिसमें भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग सबसे बड़ी जिले में विराजमान हैं भगवान भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करते हैं इसी आस्था के साथ शिव भक्तों का
ताता लगा रहता है
सावन का महीना लगते ही चारों तरफ हरियाली ही हरियाली देखने को मिलती है और साथ ही सभी श्रद्धालु भक्तगण अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार दर्शन के लिए ना जाने कहां-कहां जाते हैं श्रावण मास क अपने आप में ही एक अलग ही महत्व है माताएं बहने हरे कलर के वस्त्र हरी चूड़ियां आदि चीजों का सिंगार करती हैं।सावन के प्रथम सोमवार के दिन प्रसिद्ध जिले में विख्यात शिव मंदिर पर थाना-अमलाई पुलिस द्वारा दल बल के साथ भक्तों को किसी प्रकार की समस्या ना हो पुलिस भी मुस्तैद रही।