- कार्यकर्ताओ ने पोलीस मे दिया निवेदन धिरेंद्र शास्त्री को अटक करने की मांग.
गोंदिया – गोंदिया जिल्हे मे धिरेंद्र शास्त्री का जामकर विरोध हो रहा है परमात्मा एक सेवक पंथ पर धिरेंद्र शास्त्री ने उठ पटांग टिपण्णी की है. बता दे की आज कल धिरेंद्र शास्त्री भंडारा जिल्हे मे मोहाडी तालुका मे प्रवचन कार्यक्रम चालू है लेकिन बाबा बागेश्वर के बोल बिगड गये और उन्होने परमात्मा एक सेवक पंथ पर गलत टिप्पणी करने से उस पंथ के सेवक आहात हुये और दोनो जिल्हे मे आक्रोश की स्तिथी पैदा हो गई.विधायक विजय रहांगडाले, माजी विधायक दिलीप बनसोड, जिल्हा परिषद सदस्य जगदीश बावन्थडे, कृषी उत्पन्न बाजार समिती सभापती पिंटू रहांगडाले ने तिरोडा पोलीस स्टेशन मे पोलीस निरीक्षक देविदास कठाले इनको निवेंदन देकर इन सभी ने धीरेन शास्त्री को अरेस्ट कर कार्यक्रम को रद्द किया जाय।