Follow Us

मुख्य बाज़ार में शराब दुकान से आमजन हो रहा परेशान

व्यापारियों में भी बना रहता है भय का माहौल।

कैमोर नगर के सबसे व्यस्त मुख्य मार्केट खलवारा बाजार में स्थित देशी विदेशी मंदिरा दुकान होने से व्यापारियों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है मार्केट में दिन ढलते ही मयखाने सज जाते हैं और सुराप्रेमी दुकानों के आसपास और सड़कों में ही खड़े होकर या आराम से बैठकर पैक पर पैक चढा़ते मिल जाएंगे जिससे हर समय भय का माहौल बना रहता है गौरतलब है कि शराब ठेके से चंद कदम या कहें ठीक सामने नगर परिषद कैमोर द्वारा चौपाटी का निर्माण भी किया जा रहा है जो अपने निर्माण के अंतिम रूप में भी है और संभवत बहुत जल्द चौपाटी भी चालू हो जाएगी तो लाजमी है इस चौपाटी में लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाने के लिए महिलाएं व बच्चो और समाज के अन्य वर्ग के लोग आएंगे जिससे इस शराब दुकान का असर भी पड़ेगा लेकिन नगर सरकार को भी इससे कोई सरोकार नजर नहीं आ रहा है खासतौर पर नगर का मुख्य बाजार होने से यहां प्रतिदिन काफी लोग अपने परिवार के साथ खरीददारी करने भी आते हैं जिन्हे सुराप्रेमियों से हमेशा भय बना रहता है लिहाजा नगरवासियों ने शासन प्रशासन एवं नगर सरकार से मांग की है कि खलवारा बाजार से शराब दुकान हटाकर उसे ऐसी जगह स्थापित करें जहां आवासीय क्षेत्र व मार्केट ना हो
साथ ही नशे में धुत बाइक चालको के द्वारा बाज़ार छेत्र में गाड़ी को अनियंत्रित तरीके से
चलाया जाता है जिससे लगातार हादसे की संभावना मार्केट के भीड़ भाड़ वाले इलाके में लगतार बनी रहती है।

इंडियन टीवी न्यूज़ से श्याम गुप्ता की रिपोर्ट

Leave a Comment