जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट
एमपीएस इंटरनेशनल की प्राचार्या श्रीमती अर्चना सिंह के सेवानिवृत्ति अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ईसीएमएस अध्यक्ष श्री केदार मल भाला, उपाध्यक्ष श्री बजरंग लाल बाहेती , समाज महामंत्री श्री मनोज मूंदड़ा, पूर्व महासचिव शिक्षा श्री नटवर लाल अजमेरा, पूर्व विद्यालय सचिव श्री शरद काबरा, श्री राधामोहन कचोलिया, श्री निर्मल दरगड, सचिव श्री दीपक शारदा,भवन मंत्री श्री महेश चांडक , एमएमसी मेंबर्स , अन्य पदाधिकारीगण और अन्य विद्यालय शाखाओं के सचिव व प्राचार्य उपस्थित रहे। विद्यालय संगीत विभाग व अध्यापकों द्वारा
‘ एक प्यार का नगमा है’, आती रहेंगी बहारें, ए दिल लाया है बहार ‘ जैसे सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई।अध्यापकों व स्टाफ मेंबर्स ने भावभीनी विदाई देते हुए अपने अनुभव साझा किए।विद्यालय परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र,कोलाज,उपहार व लीव एनकैशमेंट(अवकाश नकदीकरण) का चेक भेंट किया गया। अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनेक वर्षों तक आपने एक कुशल प्रशासक की तरह विनम्रता और जिम्मेदारी से
विद्यालय की सेवा की है। विद्यालय परिवार हमेशा आपकी हृदयग्राही सेवा को स्मरण रखेगा।
सचिव श्री दीपक शारदा ने शिक्षा में उत्कृष्टता लाने हेतु उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। विद्यालय के प्रति आपका समर्पण और कर्मठता सदैव अनुकरणीय रहेगी। विदाई के इस पल में श्रीमती अर्चना सिंह ने सभी साथियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस विद्यालय परिवार से हमेशा ही उनका प्रेम व स्नेह का बंधन रहा है । अपने बीते वर्षो के अनुभव,संघर्ष व खट्टी मीठी यादें बताते समय उनके साथ सभी की आँखें गमगीन थीं। उप-प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने भावुक होते हुए कहा कि आपसे जुड़ी यादें चिर स्मृति की तरह हमारे दिलों में रहेंगी।विद्यालय परिवार हमेशा आपके स्वागत के लिए तत्पर रहेगा। साथ ही उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय को उच्च शिखर पर पहुँचाने का आश्वासन दिया।