
भरूच जिला जंबूसर जंबूसर नगर पालिका के कुल 8.46 करोड़ के विरूद्ध 1.56 करोड़ की वसूली के संबंध में लिपिक ने जानकारी दी कि जंबूसर नगर पालिका क्षेत्र में 13,186 आवासीय मकान एवं 4002 व्यावसायिक संपत्तियां हैं, जिस पर जंबूसर नगर पालिका द्वारा सख्ती से 8,46,18000/- वेरा कर वसूला गया. जिसमें जंबूसर नगर पालिका द्वारा पिछले और चालू वर्ष का कुल 1,56,17,000/- टैक्स वसूला गया है. कर वसूली में 28 जल कनेक्शन, 29 सीवर कनेक्शन और 93 व्यावसायिक कनेक्शन सील किये गये और आने वाले दिनों में नगर पालिका द्वारा कर वसूली अभियान सख्ती से चलाया जायेगा, ऐसी जानकारी नगर निगम के लिपिक लखधीरभाई जम्बू ने दी.