
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
शिक्षक सत्यनारायण दास को सेवानिवृति पर दी गई भावभीनी विदाई
हजारीबाग/ईचाक: प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डाढ़ा में मंगलवार को एक भावभीनी विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सत्यनारायण दास के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर शिक्षक सत्यनारायण दास के सम्मान के साथ की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके शैक्षणिक योगदान की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की कामना की। वहीं ग्राम पंचायत डाढ़ा की मुखिया सुनीता देवी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक सत्यनारायण दास हमेशा विद्यालय के बच्चों के प्रति समर्पित रहे हैं। उन्होंने ईमानदारी से शिक्षण कार्य करते हुए विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। समारोह में मुख्य रूप से शिक्षक सेवा राम, मॉडल विद्यालय डाढ़ा के प्रधानाध्यापक शाहनवाज आलम, प्रधानाचार्य चितरंजन दास, झारखंड प्रदेश अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव संजय कुमार मेहता, सहायक अध्यापक अशोक राम, समाजसेवी ज्ञानेश्वर दास, सहायक शिक्षिका श्वेता आनंद समेत अरुण कुमार, महेश कुमार पाठक, मनोज कुमार दास, राजकुमार मेहता, उर्मिला कुमारी, मनोज कुमार, पिंटू दास, टिकेश्वर प्रजापति, ललन सिंह, राम लखन कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।