
रिपोर्टर विजय कुमार यादव
उमरिया जिले में मतदान को बढ़ावा देने व मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन व मार्गदर्शन पर युवा टीम के सदस्यों के द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर पीला चावल देकर मतदान दिवस के दिन मतदान करने हेतु आमंत्रित कर रहे है। मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हें मतदान के लिए न्योता दिया जा रहा है। गांव-गांव में मतदाताओं के घर पहुंचकर पीले चावल देकर उन्हें मतदान के लिए आमंत्रित किया जा रहा है और शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।
स्वीप वालंटियर हिमांशु तिवारी ने मतदान का महत्व समझाते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें जिससे आप सरकार बनाने में अपना अमूल योगदान दे सकें। जन अभियान चला कर वोटर्स को वोट डालने के लिए बुलावा दिया जा रहा है. और वोट करने के फायदे भी बताए जा रहे है.इसके लिए जिस तरह से मांगलिक अवसरों पर आमंत्रण देने के लिए हल्दी चावल का उपयोग जाता है। इस दौरान स्वीप वालंटियर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, नैंसी सोनी, राहुल सिंह, सुमित सेन,पूजा बैगा,रामवती बैगा, व सभी उपस्थित रहे।