
ललित कुमार जैन जिला पाली
आनन्दपुर कालू 6 अप्रेल लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर निर्वाचन विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत आनंदपुर कालू में शत प्रतिशत मतदान के तहत मनरेगा श्रमिकों से शत प्रतिशत वोट करने की अपील करते हुए विकास अधिकारी भंवरलाल सिंधाडीया ने मनरेगा कार्यस्थल पर पहुचकर श्रमिकों से आग्रह किया की 26 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कर उस दिन पहले मतदान फिर जलपान करना है ,सब काम छोड़ दो,पहले वोट दो की अपील कीइस अवसर ग्राम विकास अधिकारी पीयूष वैष्णव श्रमिक प्रेमराज,ओमप्रकाश सेन,सुनिल गर्ग सहित सैकडो महिला पुरूष श्रमिकों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपद दिलाई गई।