जगदलपुर, 30 जून 2024/ प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप रविवार शाम को स्थानीय एक निजी होटल में एक दैनिक समाचार पत्र के जगदलपुर संस्करण के स्थापना समारोह के दौरान बस्तर का विकास एवं चुनौतियां विषय पर परिचर्चा में शामिल होकर कहा कि बस्तर में विकास की असीम संभावनाएं हैं इसे दृष्टिगत रखते हुए हम सभी बस्तरवासियों को एकजुट होकर बस्तर के समग्र विकास की दिशा में पहल करने की जरूरत है। कार्यक्रम में विधायक जगदलपुर श्री किरणदेव और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कुलपति शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव,बस्तर अंचल के नवाचारी कृषक व पर्यावरणविद डॉ. राजाराम त्रिपाठी और प्रबुद्ध समाजविज्ञानी प्रोफ्रेसर एम अली सहित बस्तर ईलाके के प्रबुद्ध अध्येता, साहित्यकार, रचनाकार, स्थानीय लोक साहित्यकार, बुद्विजीवी पत्रकारवृन्द,समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।