
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
अलवर। निर्मल इंडस्टरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 50 से अधिक टीचर्स शामिल थे !
कार्यक्रम में मौजूद केशव गोयल जी (फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर) और निर्मल इंडस्ट्रीज के ट्रेनर ने ईट राइट प्रोग्राम के बारे मे मह्त्वपूर्ण जानकारी दी ।
जिसमे शामिल मुख्य विषय जैसे की – ईट राइट क्या होता है ? , क्या सही खाना चाहिए ? ,स्वस्थ भोजन की आदतों को बढ़ावा देना और सुरक्षित भोजन और स्वस्थ आहार, खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के बारे में जागरूकता, उपभोक्ता को बाजार में कोई भी उत्पाद खरीदने से पहले लेबल अवश्य देखना, आसपास की स्वच्छता और स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने जैसे महत्व पूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
जीवनशैली को सुधारने में सहायक स्वस्थ खाद्य आदत जो हम अपने जीवन में लागू करनी चाहिए उससे संबंधित जानकारी परस्पर संवाद,प्रेजेंटेशन और व्यवहारिक सूचना के माध्यम से दी गई।
केशव जी ने बताई खाद्य पदार्थों संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या को दर्ज कराने के लिए 181डायल कर सकते है, साथ ही सभी फूड बिजनेस एजेंसी के पास fssai लाइसेंस होना अनिवार्य है, उपभोक्ताओं को fortification logo देखकर समान लेने जैसी उपयोगी जानकारी भी दी।