
लोकेसन =कटनी
इंडियन टीवी न्यूज से= शैलेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
कटनी क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न चुनाव संपन्न करने के दिए गए निर्देश के परिपालन को तहसीलदार रीठीआकांक्षा चौरसिया, नायब तहसीलदार बड़ागांव एवं जनपद पंचायत रीठी के पदाधिकारी के साथ दूरस्थ ग्राम नइगवा में संयुक्त भ्रमण किया जाकर गांव के लोगों की शिकायतों का मौके से निराकरण किया गया, विस्तृत चर्चा की गई एवं उनके द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान चुनाव बहिष्कार की संभावनाओं को कमतर किया गया, स्थानीय जनों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई जन सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार किए गए प्रयासों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया जिस पर लोगों ने संतोष जाहिर किया । तत्पश्चात निर्भीक एवं निष्पक्ष चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी निभाने के लिए उत्साहित किया गया। शराब सेवन की सामाजिक कुरीति पर कारगर अंकुश लगाने हेतु समझाइए दी गई।