
उत्तर प्रदेश सोनभद्र ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह
रामगढ सोनभद्र चतरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसारी के ग्राम प्रधान की बिते बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लड़कता हुआ शव मिला था ग्राम प्रधान द्वारा आत्महत्या करने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था जिसको लेकर आज मंगलवार को चतरा ब्लाक के तमाम ग्राम प्रधान व एडियो पंचायत चतरा के नेतृत्व में चतरा ब्लाक सभागार कछ में मृतक प्रधान के आत्मा के शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई व दो मिनट का मौन रखकर शोक सभा किया गया कसारी के ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता बहुत ही जनता मे लोक प्रियता बनाये थे अपने ग्राम पंचायत से दुसरी बार ग्राम प्रधानी की जिम्मेदारी गांव की जनता उनको सौपी थी मृतक ग्राम प्रधान का क्षेत्र में काफी लोकप्रियता थी जिसको लेकर उनके आत्महत्या करने से लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि ग्राम प्रधान ने ऐसा कदम क्यों उठाया आत्महत्या करने की अभी तक सच्चाई सामने नहीं आ पाई है कि किन करणो से प्रधान ने फांसी लगाकर के आत्महत्या कर ली