ब्यूरो चीफ नंदगोपाल पांडेय सोनभद्र।
आत्महत्या के लिए उकसाने व मृतका के साक्ष्य को छिपाने का प्रयास
5 नफर वांछित अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार-
सोनभद्र। आगामी लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आप0 सोनभद्र त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चन्देल के पर्यवेक्षण में थाना बभनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-44/2024 धारा- 306/201 भादवि में वांछित अभियुक्तगण 1.अभय सिंह खरवार उर्फ मोटु पुत्र कपिलदेव उम्र करीब 22 वर्ष, 2. आकाश सिंह पुत्र कपिलदेव उम्र करीब 19 वर्ष, 3. विनोद पुत्र हरि खरवार उम्र करीब 40 वर्ष, 4.ओमप्रकाश पुत्र श्री भगवान खरवार उम्र करीब 23 वर्ष, 5. रामसुभग पुत्र बासदेव खरवार उम्र करीब 32 वर्ष निवासीगण सेमरिया टोला बचरा थाना बभनी जनपद सोनभद्र को मुखबिर की सूचना पर सेमरिया टोला जंगल के पास डुमरहर मेन रोड के पास से बुधवार को समय करीब 06.05 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।