
मऊ। देवरिया के भटनी रेलवे स्टेशन से 13 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर मुंबई ले जा रहे एक अपहृत को महिला कल्याण विभाग और जीआरपी की टीम ने वाराणसी से गिरफ्तार किया। कार्रवाई के बीच अगवा करने वाला मौका देखकर भाग गया। जीआरपी और महिला कल्याण विभाग ने बच्ची को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
सूत्रों के अनुसार रात 12 बजे संरक्षण अधिकारी चंदा साहनी को किशोरी के भटनी से अगवा करने की जानकारी मिलने पर ट्रेन का लोकेशन लिया गया, तो पता चला कि ट्रेन मऊ स्टेशन पहुंचने वाली है । टीम को रेलवे स्टेशन मऊ भेजा गया, ट्रेन में जीआरपी की मदद से बच्ची की काफी तलाश की गई, लेकिन ट्रेन का समय कम होने के कारण तलाश पूरी न हो सकी। ट्रेन निर्धारित समय पर मऊ से चल पड़ी। टीम द्वारा स्टेशन मास्टर से मिलकर स्टेशन मास्टर वाराणसी से संपर्क करके पुरी ट्रेन में बच्ची को जीआरपी के माध्यम से खोजबीन कराया। महिला कल्याण विभाग और जीआरपी के अथक प्रयास से दो घंटे के बाद किशोरी बरामद की गई। घटना को अंजाम देने के प्रयास में दो में से एक फरार हो गया, जबकि दूसरे को जीआरपी के सहयोग से गिरफ्तार कर किशोरी के बयान के बाद विभिन्न धाराओं में करवाई की गई। किशोरी के परिजनों को बुलाकर बच्ची को सुरक्षित परिजन को सुपुर्द कर दिया गया।