विश्व महापुरुष डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर भरूच जिले के जंबूसर नगर में बहुजन एकता मंच द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें अम्बेडकर पलिया से जंबूसर कोट दरवाजा और वहां से टांकरी बाघोल प्रमुख सर्कल तक गये। राजमार्गों से होते हुए तालुका पंचायत के परिसर तक पहुंची जहां डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और रैली संपन्न हुई.
रैली के दौरान जंबूसर का वातावरण जय भीम के नारे से गूंज उठा। भीषण गर्मी में भी जंबूसर शहर और ग्रामीण इलाकों से छोटे-छोटे बच्चे भी जय भीम के नारे के साथ रैली में शामिल हुए लोगों ने अपना उत्साह बरकरार रखा और जय भीम के जयकारों से माहौल को गुंजायमान कर दिया.
रैली के समापन के बाद बहुजन एकता मंच की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को बाबा साहब और उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी.