वन विभाग की बड़ी कार्यवाही वन परिक्षेत्र खनौधी सर्किल खोहरी बीड मलमाथर मे रात्रि गस्त में रोड पर नील गिर की लकड़ी तस्करी करते एक वाहन पकड़ा

इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार यादव कि रिपोर्ट

शहडोल जिले मे जब से वन मंडल अधिकारी दक्षिण शहडोल सुश्री श्रद्धा पन्द्रे जी कमान संभाले हैं एवं जब से आए हैं तब से अवैध कारोबारो पर कार्यवाही होने लगी है इसी क्रम में मुख्य वन संरक्षक वन व्रत शहडोल श्री एल एल उइके के निर्देशन पर वन मंडल अधिकारी दक्षिण शहडोल सुश्री श्रद्धा जी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 12,4,2024 को बीती रात्रि लगभग 12:30 बजे वन मंडल दक्षिण शहडोल अंतर्गत गठित एस टी एफ की टीम के द्वारा रात्रि गस्त मे वन मंडल दक्षिण शहडोल के वन परिक्षेत्र खनौधी की करते सर्किल अकुरी के बीड खोहरी के ग्राम मलमाथर में मैन रोड पर एक वाहन ट्रक क्रमांक एमपी MP18GA2524 को वनोपज नीलगिरी लकड़ी का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया है वाहन चालक अपना नाम सूरज कुमार पिता सरदारी लाल मिश्रा उम्र 28 वर्ष इलाहाबाद बताया है वाहन चालक के द्वारा वनोपज के परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए मौके पर वनोपज की पैमाइश करने पर वनोपज की मात्रा1200 घन मीटर पाई गई जिस वाहन सहित जप्त कर परिक्षेत्र कार्यालय खनौधी कैंपस में खड़ा कराया गया है उक्त कार्रवाई में एस टी एफ की टीम प्रभारी कमला प्रसाद वर्मा वन परिक्षेत्र सहायक बुढार सुरेश कुमार बैगा वनरक्षक राजेंद्र पांडे वनरक्षक राहुल शर्मा वनरक्षक इजहार खान की अहम भूमिका रही

Leave a Comment