सोहर गीत गाकर महिलाओं ने मनाया रामनवमी

सोहर गीत गाकर महिलाओं ने मनाया रामनवमी

ब्यूरो चीफ़ नंदगोपाल पांडेय सोनभद्र

सोनभद्र। प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में रामनवमी का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।
रावटसगंज नगर क्षेत्र के नई बस्ती के समीप बुधवार को श्री तुलसी मानस मंदिर पर प्रभु श्रीराम के जन्म उत्सव पर सोहर गीत गाकर बांटे गए सेठूरा ।
भक्त मिठाई लाल सोनी,मीनता देवी,सिंपल सोनी,सरोज सोनी,साधना सोनी,पूजा सोनी,
,चांदनी सोनी,डिंपल सोनी,मधु सोनी,स्पर्श सोनी,आशीष सोनी,
आदित्य सोनी,क्रिशु सोनी,
रक्षिता सोनी आदि महिलाओं व युवतियां सोहर गीत गाकर वातावरण को मंगलदाई बना रही थी ।
भक्तों ने कहा कि संपूर्ण ब्रह्मांड में जब प्रभु श्रीराम के जन्म का खबर मिला तब समस्त ग्रह नक्षत्र ब्रह्मांड का प्रत्येक नर नारी विशेष शक्ति महसूस कर रहे थे ।
भक्तों के मुताबिक प्रभु श्रीराम जीवन के आधार हैं राम के नाम मात्र से लोगों को आराम मिलता है इस दौरान महिलाएं पुरुष युवक युवतियां वृद्धजन विशेष पीले वस्त्र में भजन गायक में बढ़ाया सोभा ।वही मिठाई लाल सोनी ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन देशभर में अपार श्रद्धा और भक्ति के साथ राम नवमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार राम नवमी आज यानी 17 अप्रैल को है। इस शुभ मौके पर भगवान श्रीराम की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस पर्व को लेकर राम मंदिरों में विशेष कार्यक्रम किए जाते हैं।

Leave a Comment