Follow Us

11000 के वी विद्युत तार टूट जाने से लगी आग, एक हेक्टेयर गेहूं की फसल जलकर हो गयी राख

ओमेंद्र कुमार धनगर,
ब्यूरो चीफ, इंडियन टीवी न्यूज़,
अलीगढ़ 11000 के वी विद्युत तार टूट जाने से लगी आग,
एक हेक्टेयर गेहूं की फसल जलकर हो गयी राखउ त्तर प्रदेश, अलीगढ़,कोल, थाना मडराक क्षेत्रांतर्गत गांव एसी में गेहूं की फसल में आग लग ने से एक हेक्टेयर गेहूं की फसल जल कर राख हो गई, आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग आसमान की ओर उड़ते हुए धुएं को देखकर जलते हुए खेत की ओर भाग छूटे ,बड़ी ही मेहनत व मसक्कत करके आग पर काबू कर पाए लेकिन तब उससे पहले किसी व्यक्ति ने 112 फोन पर सूचना दे दी ,जिससे इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची, दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंची ,लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने पूरी तरह से आग पर काबू कर लिया ,क्षेत्रीय लेखपाल ने भी मौके का मुआइना किया ,इस खेत में प्रवीण पुत्र श्री धर्मवीर सिंह निवासी एसी ने बाकी पर लेकर गेहूं की फसल उगाई थी, उसकी गेहूं की फसल पूरी जलकर राख हो गयी, खेत में आग लगने का कारण 11000 केवी लाइन के तार टूटने से हुई चिंगारी से विस्फोट होने से हुई हैं जो कि पुरानी और जर्जर लाइन है , यहबिजली विभाग की घोर लापरवाही है,

Leave a Comment