Follow Us

विवाह खिलवाड़ नही बल्कि भारी दायित्व : देवदूत सुरेन्द्र नाथ वर्मा

पादरी बाजार , गोरखपुर । क्षेत्र के इस्टर्नपुर में आयोजित 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 8 बजे से कुंड में गायत्री मंत्रोउच्चारण के साथ विश्व के कल्याण हेतु विशेष प्रार्थना किया गया तथा देश पर किसी भी प्रकार की दैवीय विपत्तियों से बचने हेतु आहुतियां डाली गई । यज्ञशाला के मुख्य यजमान वरिष्ठ समाजसेवी बालकृष्ण अग्रवाल,मंजू अग्रवाल,इंजी. दयाशंकर कुशवाहा,मीरा कुशवाहा,डॉ सुधा मोदी व सुभाष खाटूवाले रहे ।
सांयकाल 6 बजे शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे देवदूत सुरेन्द्र नाथ वर्मा ने श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा में बताया कि सुंदर परिवार निर्माण कैसे करें ? विवाह खिलवाड़ नही बल्कि भारी दायित्व है । जीवन लक्ष्य की लम्बी मंजिल को तय करने के लिए पति-पत्नी का अनन्य संयोग यात्रा को सहज और सुगम बना देता है । नारी शक्ति है तो पुरुष पौरुष । बिना पौरुष के शक्ति व्यर्थ ही धरी रह जाती है तो वही बिना शक्ति के पुरुष भी किसी काम का नही होता है , वह अपंग है । पति-पत्नी संसार पथ पर चलने वाले जीवन रथ के दो पहिये है ,जिनमे एक कि स्थिति पर दोनों की गति,प्रगति निर्भर करती है । दाम्पत्य जीवन सदैव आदर्शों पर आधारित रहे है एक दूसरे का सम्मान करते रहे । विवाह पूर्व की भूलों को अप्रकट ही रखें । देवदूत की टोली द्वारा सुंदर भजनों का प्रस्तुतिकरण किया गया । मुख्य ट्रस्टी दीनानाथ सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 24 ऋषियों के नामित कुंड पर गायत्री महायज्ञ किया जाएगा एवं सांय 6 बजे से समाज निर्माण कैसे करें पर संगीतमयी श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा सुनाया जाएगा । इस अवसर पर आचार्य शैलेन्द्र ,पत्रकार रमेश मणि त्रिपाठी,राज कौशिक,श्रवण गुप्ता,बाल मुकुंद गुप्ता,राधेश्याम गौड़ ,रामनारायण सिंह सहित अनेकों गायत्री साधक उपस्थित रहे ।

Leave a Comment