शाहगढ़ तहसील के नगर हीरापुर में भारतीय जनता पार्टी का 41 वा स्थापना दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया अटल बिहारी बाजपेई की फोटो पर माल्यार्पण कर के 1980 से 2021 के बीच का अनुभव साझा किया,एवं
कार्यक्रम में सभी जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकार्ता उपस्थित रहे साथ ही सभी पार्टी कार्यकार्ताओ ने अपने अपने विचार भी रखे,मण्डल अध्यक्ष श्री मनोज साधेलिया,राममिलन यादव,कैलाश असाटी,मुन्ना यादव ,गनपत शुक्ला ,राहुल पाठक,कीस्सु यादव तिगौडा एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
