
शिक्षक सम्मान समारोह के तहत रतलाम जिले के शिक्षक सम्मानित
रतलाम प्रदेश स्तरीय वर्चुअल शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित सभी शिक्षकों एवं संस्था प्रमुखों को प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने शुभकामनाएं दी। वर्चुअल रूप से आयोजित सम्मान समारोह प्रत्येक जिलों में आयोजित किया गया।
रतलाम एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मीनाक्षीसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा की उपस्थिति में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। रतलाम के सम्मानित शिक्षकों में 2019 के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अध्यापक डॉ. ललित मेहता, श्रेष्ठ परिणाम के लिए उत्कृष्ट उमावि रतलाम के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत, श्रेष्ठ परिणाम के लिए उमावि कराडिया, सरसी एवं नामली के संस्था प्रमुखों को सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय विगत 3 वर्षों तक परिणामों को बढ़ते क्रम में पहुंचाने पर सात विद्यालयों नामली, पलाश, घटला, भैसाना, जंगली लसूडिया, कोटडी ताल तथा गढ़ी गमना के संस्था प्रमुखों को सम्मानित किया गया।
हायर सेकेंडरी स्तर पर उमावि सरसी तथा तालोद के संस्था प्रमुखों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीपीसी एमएल सांसरी, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री आर.सी. तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।