जोधपुर में UP सीएम योगी का रोड शो शुरू:गांधी मैदान शेखावत के साथ रथ में हुए सवार; समर्थकों पर बरसाए फूल

जोधपुर में UP सीएम योगी का रोड शो शुरू:गांधी मैदान शेखावत के साथ रथ में हुए सवार; समर्थकों पर बरसाए फूल

जोधपुर
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का दौर शुरू हो चुका है। वहीं भाजपा और कांग्रेस ने इन सीटों के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। इसी के चलते शनिवार को यूपी के सीएम योेगी आदित्य नाथ जोधपुर पहुंचे। यहां केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में रोड शो कर रहे हैं।

तय कार्यक्रम के अनुसार वे शाम करीब 5 बजे जोधपुर पहुंचे और यहां के गांधी मैदान से रोड शो की शुरुआत की। रोड शो का काफिला सरदारपुरा, गोल बिल्डिंग से होते हुए जालोरी गेट पहुंचेगा। इधर, योगी के पहुंचने से पहले ही काफी बड़ी संख्या में समर्थक जुट गए थे।

रथ में उनके साथ केंद्रीय मंत्री शेखावत भी मौजूद है। इस दौरान योगी ने समर्थकों काे हाथ जोड़कर अभिवादन किया तो वहीं शेखावत ने फूल बरसाए। रोड शो में कई नेता और पदाधिकारी भी मौजूद है।

संवादाता गर्वित जोशी

Leave a Comment