मतदेय स्थल पर सुविधा के लिए डीएम ने की बैठक।
ब्यूरो चीफ नंदगोपाल पांण्डेय सोनभद्र।
सोनभद्र में सभी मतदेय स्थल को जाने वाली सड़कों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश, एक का रुका वेतन
सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के मकसद से जिले के समस्त मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधायें पूर्ण कराने हेतु समीक्षा बैठक किये। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड राबर्ट्सगंज के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मतदेय स्थल को जाने वाली सड़क को दुरुस्त कर लिया जाए।