Follow Us

ग्राम तितिरगॉव में 4 दिनों से छाया है ब्लैक आउट… विद्युत विभाग के अधिकारी सो रहे चैन से

ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जगदलपुर
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
मोबाइल नंबर। 7415646812

*ग्राम तितिरगॉव में 4 दिनों से छाया है ब्लैक आउट… विद्युत विभाग के अधिकारी सो रहे चैन से..*

*गाँव मे बिजली और पानी की समस्या, जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे सुध*

*जगदलपुर मुख्यालय से सटे ग्राम तितिरगांव में पिछले 4 दिनों से लाइट बंद है। शनिवार की दोपहर को हवा-पानी के चलते लाइट के खम्बों पर पेड़ की टहनियाँ गिरने के कारण उक्त गांव में ब्लैक आउट की समस्या बनी हुई है। विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को इस सम्बंध में सूचित करने पर उनके द्वारा मरम्मत कर विद्युत व्यवस्था बहाल करने का केवल आश्वासन दिया जा रहा है। विद्युत विभाग के सुस्त रवैये से गाँव के लगभग 150-200 परिवार इस भीषण गर्मी में रात गुजारने को मजबूर हैं।*

*आलम यह है कि यहां के रहवासियों को पीने का पानी नसीब नही हो पा रहा है।*

*चूंकि गांव से सटे इंद्रावती नदी में एनीकट बने होने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है और लोगों को अपने दैनिक दिनचर्या को पूर्ण करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।*

*इस खबर के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि विद्युत विभाग का नींद खुलता है या नही । या फिर गांव के लोगों को और परेशान होना पड़ेगा।*

Leave a Comment