
✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
*कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने बस पार्किंग स्थल में पहुंच कर गंतव्य के लिए रवाना हो रहे मतदान दलों को ‘आल द बेस्ट’ कह कर निर्वाचन कराने की अग्रिम शुभकामनाए दी*
कटनी – खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटनी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को देखते हुए कृषि उपज मंडी परिसर से आज गुरुवार को सुबह 6 बजे से मतदान दलों को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन सहित मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए करीब 900 शासकीय कर्मियों की तैनाती की गई है।हर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान सामग्री वितरण हेतु 23-23 काउंटर बनाए गए है। प्रत्येक काउंटर की व्यवस्था हेतु 10 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस प्रकार 69 काउंटर में कुल 690 सामग्री वितरण कर्मी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा माईक्रो आब्जर्वर एवं सेक्टर अधिकारी के अलावा अतिरिक्त काउंटर भी बनाया गया है।सामग्री वितरण स्थल मे हर विधानसभा के लिए 4-4 हेल्प डेस्क के अलावा यहां पहुचने वाले मतदान दलों के लिए शुद्ध पेयजल और स्वास्थ्य की दृष्टि से आपात व्यवस्था के नजरिये से चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती भी की गई है।मतदान सामग्री वितरण से संबंधित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी को गुरुवार को प्रातः 5ः30 कृषि उपज मण्डी परिसर कटनी में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे।।