पीएम मोदी की मंजूरी मिले तो नहीं होगी Corona Vaccine की कमी, मुख्यमंत्री ठाकरे ने दो विकल्प रखकर जताई उम्मीद
कालरा, टिटनेस, डिप्थीरिया, पर्ट्यूसिस के टीके बनते हैं। एंटी रैबीज सीरम एवं एंटी स्नेक वेनम सीरम भी तैयार किए हैं।
दो विकल्पों में पहला वैक्सीन की तकनीक हस्तांतरित करके। दूसरा सारी सुविधाओं का उपयोग करके किसी कंपनी द्वारा वैक्सीन का उत्पादन करके। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे बोले देश की इस सबसे पुरानी वैक्सीन उत्पादक संस्था के पास उच्चस्तरीय तकनीक उपलब्ध।
मुंबई : देश में कोरोनारोधी वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच देश की सबसे पुरानी वैक्सीन उत्पादक संस्था हाफकिन इंस्टीट्यूट इस कमी को दूर करने में सहायक हो सकती है। कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने यह प्रस्ताव रख चुके हैं कि हाफकिन इंस्टीट्यूट को कोरोनारोधी वैक्सीन बनाने की अनुमति प्रदान की जाए। उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री के सामने हाफकिन इंस्टीट्यूट में वैक्सीन उत्पादन के दो विकल्प प्रस्तुत किए थे। पहला, वैक्सीन की तकनीक हस्तांतरित करके। दूसरा, हाफकिन इंस्टीट्यूट की सारी सुविधाओं का उपयोग करते हुए किसी कंपनी द्वारा वैक्सीन का उत्पादन करके।
दूसरे हिस्सों में भी वैक्सीन की कमी को दूर किया जा सके
राज्य के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे का कहना है कि देश की इस सबसे पुरानी वैक्सीन उत्पादक संस्था के पास उच्चस्तरीय तकनीक उपलब्ध है। उसका उपयोग करके देश की वैक्सीन उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जाना चाहिए। ताकि महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के दूसरे हिस्सों में भी वैक्सीन की कमी को दूर किया जा सके।
मुंबई ट्रैफिक से निजात पाने के लिए सरकार का प्लान, वाटर टैक्सियों और ROPAX फेरी के लिए दिसंबर में शुरू होंगे नए रूट
सीएम उद्धव ठाकरे हाफकिन इंस्टीट्यूट का दौरा कर चुके
बता दें कि महाराष्ट्र इन दिनों कोरोना से सर्वाधिक पीड़ित होने के साथ-साथ कोरोनारोधी टीकाकरण में भी सबसे आगे है। लेकिन यहां वैक्सीन की बेहद कमी भी महसूस की जा रही है। राज्य सरकार का मानना है कि सार्वजनिक क्षेत्र की इस संस्था को कोरोना रोधी वैक्सीन के उत्पादन में सक्रिय करके न केवल राज्य, बल्कि देश की भी भी वैक्सीन जरूरतों को काफी हद तक पूरा किया जा सकता है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री से अपील करने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हाफकिन इंस्टीट्यूट का दौरा भी कर चुके हैं।

Bureau Chief
साकिब हुसैन
INDIAN TV NEWS
मुंबई
www.indiantvnews.in