बरेली : पैगंबर इस्लाम पर टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन को उमड़ी भीड़, कई इलाकों में लगा जाम
Updated Fri, 09 Apr 2021
पैगंबर इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी से मुसलमानों में बेहद गुस्सा
कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर ज्ञापन देने का एलान
मुस्लिम इलाकों में दुकानें बंद
बरेली : पैगंबर इस्लाम पर टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन को उमड़ी भीड़
बरेली में पैगंबर इस्लाम और मजहब इस्लाम के खिलाफ एक धर्मगुरु की टिप्पणी से मुसलमानों में बेहद गुस्सा है। इसको लेकर शुक्रवार को जमात रजा ने कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर ज्ञापन देने का ऐलान किया है। इसके चलते ही शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद पुराना शहर समेत शहर के विभिन्न हिस्सों के मुस्लिम इस्लामिया ग्राउंड पर जुट
इसी वजह से ही सैलानी, मीरा की पैठ समेत शहर के तमाम मुस्लिम इलाकों में दुकानें भी बंद रखी गई हैं। लोगों के इस्लामिया ग्राउंड पहुंचने के चलते श्यामगंज, कुतबखाना समेत शहर के तमाम इलाकों में जाम के हालात हैं। एसएसपी स्वयं ज्ञापन लेने के लिए इस्लामिया ग्राउंड पहुंच
जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खां कादरी ने कहा कि पैगंबर इस्लाम की शान में महंत नरसिंहानंद ने गुस्ताखी की है। करोड़ों मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। मुसलमान सब कुछ बर्दास्त कर सकता है, लेकिन पैगंबर इस्लाम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकता है। मुसलमानों ने इस प्रदर्शन से यह दिखा दिया है कि वो खामोश नहीं है।
Report Mohmmad javed✒️✒️????
